हमको आगे बढ़ना होगा
जीवन की गति में मिलना होगा
सही राह अब कौन चुनेगा?
यह प्रश्न हल करना होगा।
हमको आगे .................
चाहे मग में बढाये आए,
तुफानो के बादल छाये
खग के जैसे दीर्घ गगन में,
पंख पसारे उड़ना होगा।
हमको आगे................
त्याग सभी सुख और प्रेम
मात-पिता का पूर्ण स्नेह
छोड़ इन्हे dehlij द्वार पर
अंधकार से लड़ना होगा।
हमको आगे.................
हे नविन आवाज़ सुनो,
भीषण रुदन विलाप सुनो,
भारत माँ की चीत्कारों का
प्रतिशोध तुम्हे ही गढ़ना होगा।
हमको आगे.......................
जीवन नही विलास भोग का
यह भूखा है बलिदानों का
सीच इसे अपने लोहित से,
नए vishv को रचना होगा।
हमको आगे.....................
No comments:
Post a Comment